महाठग शिवा साहू के बैंक लॉकर ने उगला खजाना एक किलो सोना-चांदी और डेढ़ लाख रुपये नकदी भी जब्त
जाँच-पड़ताल में शिवा के पास से नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा आरोपी शिवा के पास से लैपटॉप और जमीनों के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कम वक़्त में पैसे डबल करने और अच्छे रिटर्न का झांसा देकर लोगों के साथ करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले सारंगढ़ के महाठग शिवा साहू को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ पुलिस को आरोपी शिवा साहू के खिलाफ पांच नई शिकायतें मिली हैं। ये सभी शिकायतें भी लेनदेन और पैसों की ठगी से जुड़ी हुई हैं। इन नई शिकायतों में पीड़ित निवेशकों ने खुद के साथ 29 लाख 50 हजार रुपए ठगी किये जानें का जिक्र किया हैं।
इससे इतर पुलिस अब शिवा के बैंक लॉकर तब भी पहुँच चुकी है। बताया जा रहा हैं कि शिवा के बैंक लॉकर से बड़े पैमाने पर सोने-चांदी के आभूषण जब्त किये गए हैं जबकि उनके हाथ नकदी भी लगा हैं।
पुलिस ने लॉकर से करीब एक किलो सोना-चांदी और एक करोड़ 52 लाख रुपये नकद बरामद किया हैं। जाँच-पड़ताल में शिवा के पास से नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की गई हैं। इसके अलावा आरोपी शिवा के पास से लैपटॉप और जमीनों के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।