CHHATTISGARH
2 दिन से लापता बिहारी की बांध में मिली लाश: पेंड्रा पुलिस ने SDRF टीम बुलाकर चलाया रेस्क्यू अभियान, जांच में जुटी पुलिस
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के ग्राम पंचायत आमगांव में पिछले दो दिनों से लापता बिहारी लाल (50) की बांध में लाश मिली है। परिजन और स्थानीय लोग उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि, जमनीझोरकी आमाडबरा में बने बांध के पास बिहारी के साथ एक और युवक था। वहीं, पानी से कुछ दूर पहले बिहारी के कपड़े घड़ी और सामान रखे मिले। जिससे अंदाजा लगाया गया कि बांध में डूब गया होगा। लेकिन बांध बहुत गहरा होने की वजह से पेंड्रा थाने के माध्यम से एसडीआरएफ बिलासपुर की टीम को बुलाया गया, जो लगातार शव की तलाश कर रही थी।
आज सुबह बांध में एक्टिविटी के कारण उसकी तैरती लाश देखी गई। पुलिस के आने के बाद शव को बाहर निकलकर कर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई।