Bijapur: बीजापुर से जगदलपुर का संपर्क टूटा, जांगला पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी, सैकड़ो यात्री फंसे
शनिवार को बारिश की वजह से एक बार फिर जांगला के पास नेशनल हाईवे 63 के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने से बीजापुर से जगदलपुर मार्ग सुबह से बंद हो गया है।
बीजापुर में इन दिनों सावन की झड़ी से बीजापुर जिला तरबतर हो गया है। अनवरत हो रही बारिश से बीजापुर टापू में तब्दील हो गया है। शनिवार को बारिश की वजह से एक बार फिर जांगला के पास नेशनल हाईवे 63 के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने से बीजापुर से जगदलपुर मार्ग सुबह से बंद हो गया है।
इस मार्ग पर सुबह से यात्री आवागमन बंद है। मार्ग बंद होने से इस मार्ग पर सफर करने वाले राहगीर परेशान नजर आ रहे है। उन्हें अब बाढ़ के पानी के उतरने का इंतजार कर रहे है। जांगला थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने बताया की सुबह तक़रीबन 7.30 बजे जांगला के पास बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे के ऊपर से बह रहा है जिस वजह से आवागमन बाधित हो गया है।