
सारंगढ़ । त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 9 के प्रत्याशी संजय भूषण पांडे के प्रचार हेतु छग प्रदेश के यशस्वी वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आगमन दानसरा में हुआ। जिसके स्वागत मे युवा मोर्चा के उभरते नेता अक्षत स्वर्णकार ने अपने सैकड़ों साथीयों के साथ बाइक रैली निकाल कर ओपी चौधरी जी का स्वागत कियें। मान.मंत्री ओपी चौधरी ने दानसरा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित कियें।
इस बाइक रैली में उपस्थित रहे वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद सत्येंद्र सिंह बरगाह, रिंकू जायसवाल, राहुल केसरवानी , दिलीप साहू, आकाश डहरिया, विकास यादव, काली निषाद शिवरात्रि श्रीवास, सरोज राना, राकेश चौहान, नारायण कुर्रे, आर्यमं सिंह ठाकुर, अभिनव ठाकुर, विकास डहरिया, कारण सिदार, राहुल सिदार,
मुन्ना यादव, सुरेंद्र राठिया, गोपो राठिया,सिवा निषाद, तेजस निषाद, रिंकू सिदार, दिनेश राना, मुकेश राना, गोविंद, नागेश्वर पटेल, लोकेश पटेल साथ ही निर्वाचन क्षेत्र के गांव भंवरपुर, बूटीपारा, कवंलाझर सारंगढ़ नगर से काफी संख्या मे भाजपा युवा उपस्थित रहे।