बिलाईगढ़: सीएमओ की बदजुबानी से नाराज सफाई कर्मियों ने किया काम बंद, प्रशासन कब लेगा संज्ञान?

नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था ठप, सीएमओ के दुर्व्यवहार से बढ़ा आक्रोश
बिलाईगढ़। नगर पंचायत बिलाईगढ़ में सफाई कर्मियों ने सीएमओ सुशील कुमार चौधरी के कथित दुर्व्यवहार के खिलाफ विरोध जताते हुए सफाई कार्य रोक दिया। सफाई कर्मियों का आरोप है कि सीएमओ लगातार उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और दुर्व्यवहार करते हैं। इससे आक्रोशित सफाईकर्मियों ने काम बंद कर दिया, जिससे नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीएमओ की कार्यशैली को लेकर पहले भी असंतोष रहा है, लेकिन अब सफाईकर्मियों का गुस्सा खुलकर सामने आ गया है।
ठेले-खोमचे वालों पर भी बढ़ा अत्याचार
सफाईकर्मियों के अलावा नगर पंचायत क्षेत्र में ठेले और खोमचे लगाने वाले दुकानदार भी सीएमओ की कार्यशैली से परेशान हैं। आरोप है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जाता है। इसके अलावा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामनारायण दवांगन की बातों को भी सीएमओ द्वारा नजरअंदाज करने की बात सामने आई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिया भरोसा, कर्मचारी लौटे काम पर
मामले को लेकर जब नगर पंचायत अध्यक्ष दामोदर दुबे से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि सीएमओ के व्यवहार से सफाई कर्मियों का सम्मान आहत हुआ है। उन्होंने सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी। उनके भरोसे के बाद सफाई कर्मी दोबारा अपने कार्य पर लौट आए हैं।
क्या एसडीएम लेंगी संज्ञान?
बिलाईगढ़ में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि एसडीएम वर्षा बंसल इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी और उचित कार्रवाई करेंगी, जिससे नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था पुनः सुचारू हो सके।
अब सवाल उठता है कि सीएमओ के व्यवहार में सुधार होगा या नहीं? क्या प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर आवश्यक कदम उठाएगा? जनता को अब प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है।