CHHATTISGARH

न्योता भोज का आयोजन  बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे  ने अपने हाथों से बच्चों को परोसा स्वादिष्ट भोजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे ने आम नागरिकों संस्थाओं अभिभावकों से की अपील स्कूली बच्चों के साथ मनाएं जन्मदिन वर्षगाँठ

भटगांव सारंगढ-बिलाईगढ़ –बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक कविता प्राण लहरे ने भटगांव के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला भटगांव स के शिक्षिका श्रीमती पुष्पा साहू के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित न्यौता भोज में शामिल होकर बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे  ने जब अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा तो बच्चों के चेहरे पर खुशियां छा गई।बच्चों ने कहा थैंक यू विधायक मेम ।

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में शासन की अपील पर प्रदेश में न्योता भोज का आयोजन किया जा रहा है।सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने”न्योता भोज”की अभिनव पहल की जा रही है।बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे  ने न्योता भोज कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन जैसे जन्मदिन,सादी की सालगिरह सहित अन्य उत्साह के अवसरों पर हम सब मिलकर स्कूल के बच्चों के साथ इसको एक साथ मनाएं।उन्होंने कहा कि इस प्रकार का पौष्टिक भोजन करा सकते हैं।

या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं।यह एक ऐसा अवसर है।जहाँ बच्चों के साथ अपनी खुशियाँ मनाई जा सकती है।न्योता भोज के रूप में बच्चों के साथ शामिल होकर इस दीन को विशेष रूप से भोजन करा सकते हैं।विभिन्न त्यौहारों अवसरों वर्षगाँठ,जन्मदिन, विवाह, और राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर समुदाय के लोग अथवा कोई भी समाजिक संगठन पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं।

न्योता भोज के आयोजक शिक्षिका श्रीमती पुष्पा साहू ने समाज सेवा के लिए हर समय तत्पर रहने की बात कही।इस दौरान प्रतिभावान स्कूली बच्चों  को प्रोत्साहन स्वरूप प्रश्सित पत्र भी प्रदान किया गया।एवं बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।वहीं कार्यक्रम में इन लोगों की रही गरिमा मयी उपस्थिति सी एम एच ओ डॉक्टर फिरत राम निराला,भटगांव तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल, बिलाईगढ़  बी ई ओ बिलाईगढ़ सत्यनारायण साहू,

बी आर सी मेंद राम साहू संकुल समन्वयक विजय साहू,नारायण चौधरी,प्रधान पाठक रामेस्वर देवांगन,शिक्षक सानंन साय पैकरा प्रधान पाठक झनेस्वर देवांगन, भूपेंद्र साहू, दिनेश खूंटे,शिक्षिका पुष्पा साहू, पार्वती वैष्णव, उषा चौहान,शाला प्रबधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राम कृपाल पटेल,महिला स्व सहायता समूह के सदस्य सु श्री नीरा डड़सेना, नेमिचन्द केसरवानी,अप्पू नवरंग, बी एल चंद्राकर, मुरारि लाल आदित्य, कांसी राम आदित्य, आर डी साहू,रविभूषण सरदार, पार्षद ईस्वर , हरनारायन साहू पटवारी गणेश राम साहू,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button