bilaigarh news : नगर पंचायत उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त
बिलाईगढ़ – नगर पंचायत बिलाईगढ़ के उपाध्यक्ष नरेश देवांगन के विरुद्ध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 5 वोट पड़े। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 8 वोट पड़े । वैध मत शून्य रहा। जबकि दो सदस्य अनुपस्थित रहे। इस तरह उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया ।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेश देवांगन के विरूद्ध कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस पर मतदान के लिए 13 अगस्त को सम्मिलन बुलाया गया था। पीठासीन अधिकारी एसडीएम स्निग्धा तिवारी सुबह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू हुई। दोनों पक्ष के पार्षद नगर पंचायत पहुंचे।
पहले प्रस्ताव लाने वालों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण बताया। इसका जवाब देते हुए उपाध्यक्ष नरेश देवांगन ने इस आरोपों को खारिज किया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने मतदान किया। मतदान बाद मतगणना हुई जिसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 5 वोट पड़े, जबकि प्रस्ताव के विपक्ष में 8 वोट पड़े।
वही अनुपस्थित सदस्य की संख्या 2 रही। इस तरह अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। इस अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा को 6 पार्षदों को अपने पक्ष में मतदान कराने में सफलता मिली। वही नगर पंचायत में 7 पार्षद कांग्रेस के थे। तो 2 पार्षद निर्दलीय है। प्रस्ताव पारित करने के लिए कुल सदस्यों के दो तिहाई अर्थात 8 वोटों की जरूरत थी मगर यह आकड़ा 5 पर ही टिक गया। इस तरह उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया।
नगर पंचायत में चुनाव के समय कांग्रेस के 3 पार्षद थे। बाद में वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद मनोज देवांगन और वार्ड 3 की पार्षद भोजाराम जायसवाल, वार्ड 6 पार्षद लकेश्वर देवांगन, वार्ड 8 सिद्धेश्वर शरण सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए।