
बिलाईगढ़। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी हो गई, जिसमें जयशंकर साहू को अध्यक्ष और कृष्णो बाई चंद्रा को उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। यह पहली बार है जब जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ है।
समर्थकों में उत्साह, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे और फूल-मालाओं के साथ जीत की खुशी मनाई।