हरियाणा की जीत पर जिला में भाजपा ने मनाया जश्न
कांग्रेसी एग्जिट पोल पर भाजपा का एग्जेक्ट पोल भारी – जालान
सारंगढ़ । हरियाणा में भाजपा की शानदार जीत और लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी पर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान के नेतृत्व में जबर्दस्त जश्न मनाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर, ढोल- नगाड़ों की थाप पर नृत्य और जयघोष करके मनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि – जम्मू – कश्मीर में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को भाजपा के प्रति बढ़ते जन विश्वास का परिचायक बताया। लगातार तीसरी बार हरियाणा की जनता-जनार्दन ने भाजपा के प्रति अपना अगाध विश्वास व्यक्त किया है। एक्जिट पोल को लेकर अति उत्साही कांग्रेसियों को हरियाणा के एक्जेक्ट पोल ने आईना दिखा दिया है। इन नतीजों के जरिए हरियाणा ने कांग्रेस के संविधान और आरक्षण को लेकर दोहरे राजनीतिक चरित्र पर सीधी चोट की है ।
जालान ने आगे कहा कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास के नित-नए आयाम गढ़ रहा है, विश्व-पटल पर अपनी प्रखर भूमिका का निर्वहन करते हुए 2047 तक विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति की दिशा में आगे बढ़ रहा है, हरियाणा के ये चुनाव नतीजे प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व पर जनता – जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर जिस विभाजनकारी टूलकिटिया एजेंडे पर काम कर रही है, हरियाणा ने भी उसे पूरी तरह खारिज कर दिया है। भाजपा के ऐतिहासिक जीत को गांव – गरीब-किसान-मजदूर और युवाओं की जीत निरूपित करते हुए जालान ने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तरह ही हरियाणा की जनता ने भी आज कांग्रेस रूपी अभिशाप से मुक्त रखकर विकास का मार्ग चुन लिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी पर विश्वास किया, जिसके चलते हरियाणा में कुशासन, अन्याय, अत्याचार, आतंक और भ्रष्टाचार के कांग्रेसी मंसूबे धराशायी हुए हैं। अब हरियाणा में भी लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी पूरी कर वहाँ सुशासन स्थापित करने की रफ्तार और तेज होगी। हरियाणा विकास की तेज गति से आगे बढ़ेगा । जनता द्वारा दिए गए आशीर्वाद को नमन करते हुए भाजपा वचन बद्ध है कि हम जन आकांक्षा और अपेक्षा की कसौटी पर खरे उतरेंगे।