
जिपं क्षेत्र क्र 1 से सरिता मुरारी नायक, क्षेत्र क्र 2 से अजय जवाहर नायक, क्षेत्र क्र 3 से अभिलाषा कैलाश नायक, 4 से सहोदरा सिंह सिदार चारो भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों की जीत
नगरीय चुनाव के बाद अब ग्रामीण चुनाव में भी चला ओ पी का जादू
जे फैक्टर रहा हावी, ज्योति, जवाहर, जगन्नाथ की तिकड़ी
सारंगढ़ बरमकेला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सरिया बरमकेला क्षेत्र से चार जिला पंचायत क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है। प्रथम चरण में अजेय बढ़त के साथ कांग्रेस को क्लीन स्वीप किया है। पूरे चुनाव में जिला कांग्रेस की भूमिका पूरी तरह से शून्य नजर आई तो वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी संगठन के सहयोग से दूर नजर आए, जिसे लेकर अब कई प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच चर्चा गर्म है।
यहां यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की नगरीय निकाय के चुनाव में जहां कैबिनेट मंत्री ओ पी चौधरी का जादू चला वहीं अब प्रथम चरण के चुनाव में चारों सीट की जीत के बाद ओ पी का डंका बज रहा है। पूरे चुनाव में संगठन के तालमेल के साथ जे फैक्टर भी हावी रहा,,,, ज्योति जवाहर और जगन्नाथ के राजनीतिक अनुभव का लाभ और भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता में चुनाव में जीत का परचम लहराया।
सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र क्रमांक 1 से सरिता मुरारी नायक 9600 मतों से, क्षेत्र क्रमांक 2 से अजय जवाहर नायक 731 मतों से क्षेत्र क्रमांक 3 से अभिलाषा कैलाश नायक 6000 मतों से, छेत्र क्रमांक 4 से श्रीमती सहोदरा सिंह सिदार चारो भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों को बड़ी जीत मिली।
प्रथम चरण के चुनाव में कांग्रेस जीत का खाता ही नहीं खोल पाई और चार सीट की बढ़त के साथ भाजपा मजबूत नजर आ रही है। पूरे चुनाव में ओपी चौधरी की सक्रियता सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी और ओ पी चौधरी पर जनादेश ने भरोसा जताया है और भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताया है।
द्वितीय चरण के चुनाव अब बिलाईगढ़ विधानसभा में और तीसरा चरण का चुनाव सारंगढ़ में होना है उक्त जीत का कहीं ना कहीं अगले चरण के चुनाव में गहरा प्रभाव पड़ेगा।