भाजपा नेताओ को शाला विकास समिति अध्यक्ष पद की मिली बड़ी जिम्मेदारी
सेजस सारंगढ़ जुगल किशोर केसरवानी व कन्या शाला में मनोज मिश्रा बने अध्यक्ष
बरमकेला सेजस से हिमसागर नायक तो कन्या शाला में यशवंत नायक बने अध्यक्ष
शिव कुमारी सारधन चौहान केडार देव कुमारी लहरे कोसीर तो रामकुमार बने कनकवीरा के अध्यक्ष
सारंगढ़ । प्रभारी मंत्री टैंक लाल वर्मा के आदेश अनुसार जिले के शासकीय शालाओं में भाजपा नेताओं को शाला विकास समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिसमें सारंगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल तेजस के अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता जुगल किशोर केसरवानी एवं कन्या हाई स्कूल के अध्यक्ष भाजपा नेता मनोज मिश्रा को मनोनीत किया गया है।
ग्रामीण अंचल में केदार हाई स्कूल में श्रीमती शिव कुमारी साधन चौहान कोसर में श्रीमती देव कुमारी लहरे कनक वीर में रामकुमार तुरिया बरमकेला में नगर पंचायत अध्यक्ष हिमसागर नायक गोस्वामी आत्मानंद स्कूल सेजस का अध्यक्ष तथा युवा मोर्चा नेता यशवंत नायक को शासकीय कन्या हाई स्कूल और मोहन नायक को डूंगरी पाली हाई स्कूल का अध्यक्ष बनाया गया है। पोकेमोन से जहां भारतीय जनता पार्टी में हर्ष का माहौल है वही भाजपा नेताओं को हम जवाबदारी सोपी गई है।