
पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में घोषित हुए उम्मीदवार, सभी को दी गई शुभकामनाएं
सारंगढ़-बिलाईगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी गईं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, प्रत्याशियों का चयन स्थानीय समीकरणों और संगठन की रणनीति के आधार पर किया गया है। आगामी चुनाव में बीजेपी की स्थिति को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया गया।