
अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीता नायक और पार्षद प्रत्याशी राजू नायक ने जनता से मांगा समर्थन
सारंगढ़ बरमकेला। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बरमकेला नगर पंचायत में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार प्रचार कर रही हैं।
भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीता नायक और पार्षद पद के प्रत्याशी राजू नायक ने वार्ड नंबर 11 में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात कर भाजपा के विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी और पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा के अनेक कार्यकर्ता भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। वे घर-घर जाकर जनता से संवाद कर रहे हैं और बरमकेला नगर पंचायत की तस्वीर बदलने के लिए विकास के वादों के साथ समर्थन मांग रहे हैं।