
सारंगढ़ न्यूज़ : श्री शांति सीता सेवा समिति सारंगढ़ के द्वारा ग्राम कांदुरपाली में जरूरत मंद एवं झारा जाति के वृद्ध जनों को 25 कंबल का वितरण किया गया। वितरण में ग्राम के पूर्व सरपंच श्री श्याम कुमार, नैन सिंह पटेल एवं जनपद पंचायत सारंगढ़ के सचिव संघ के अध्यक्ष श्री बलभद्र पटेल एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। साथ ही समिति के प्रमुख समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल ने उपस्थित सभी बच्चों एवं वृद्धों का चॉकलेट के द्वारा मुंह मीठा कराया गया।