क्या सारंगढ़ जनपद में 6 करोड़ के गौण खनिज मद पर लग सकता है ग्रहण
लंबे समय से रुकी है करोड़ों रुपए की राशि, हो रहे विकास कार्य अवरुद्ध
जनपद के अंतिम कार्यकाल का हो सकता है अंतिम मद
उक्त मद को लेकर शिकवा शिकायतों को दौर जारी
सारंगढ़ । सारंगढ़ जनपद पंचायत में गौण खनिज मद की राशि जो जनपद क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए एक वरदान है शासन परिवर्तन के बाद उक्त राशि लंबे समय से रुकी हुई है, समय रहते राशि का विलंब से आना ग्रामीण अंचल के विकास कार्यों को साफ तौर पर प्रभावित करता है।
उक्त राशि को लेकर जनपद क्षेत्र के प्रभावित पंचायत टकटकी बांधे बैठे रहते है लेकिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ नवीन जिला बनने के बाद जिला और जनपद क्षेत्र के कार्यों में जिला पंचायत के द्वारा कहीं ना कहीं और पूर्व की तरह ध्यान ना देना साफ नजर आता है।
ऐसे में क्षेत्र में लगभग 6 करोड़ की उक्त गौण खनिज के राशि पर ग्रहण लगने की चर्चा जोरों पर है। वैसे उक्त मद की राशि को लेकर एक दो व्यवसायी जनपद सदस्यों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं ? वैसे सत्ता परिवर्तन के बाद उक्त राशि को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच शिकवा शिकायतों का दौर प्रारंभ हो चुका है।