CHHATTISGARHSARANGARH
जनपद पंचायत परिसर में कर्मचारी से जाति सूचक गाली-गलौज, वीडियो वायरल
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2025/01/image_editor_output_image-201780.jpg)
सारंगढ़, 07 जनवरी 2025। जनपद पंचायत परिसर सारंगढ़ में राशन कार्ड बनाने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक कर्मचारी से जाति सूचक गाली-गलौज करने का वीडियो वायरल हो गया था।
पुलिस ने की कार्रवाई
🔹 सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की।
🔹 वायरल वीडियो में कर्मचारी को अपशब्द कहे जाने और जातिगत टिप्पणी किए जाने की पुष्टि होने के बाद आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की गई।
क्या है मामला?
🔹 विवाद की शुरुआत राशन कार्ड बनाए जाने को लेकर हुई थी।
🔹 आरोप है कि जनपद पंचायत परिसर में मौजूद एक व्यक्ति ने कर्मचारी से गाली-गलौज की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
🔹 इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लिया।
👉 फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है।