
जन्मदिन के साथ चुनाव कार्य की सफलता की मिली बधाई
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्यालय के जपं कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक का जन्मदिन गरिमामयी वातावरण में मनाया गया । इस दौरान हड़ताल में बैठे हुए सचिव संघ के जिला अध्यक्ष बलभद्र पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष ब्रजभूषण पटेल के द्वारा केक कटवाकर बधाई दी गई। बलभद्र पटेल ने कहा जिस तरह अपने चुनाव कार्य के बड़े टास्क को बड़ी गंभीरता से पूरा किया उसके सफल संचालन और आज जन्मदिन की बधाई।
भगवान आपको सभी खुशियां दे, मैं आपके लंबे और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं । इसी दौरान द्वितीय केक जपं के सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा सीईओ नायक से केक कटवायें। मनरेगा अधिकारी युवराज सिंह ने कहा कि चुनाव कार्य का दरमियान आपके कार्य कुशलता और सफल संचालन की सभी ने सराहना की है।
श्रीमान जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके जीवन में हमेशा आनंद और सुख बना रहे। आप दीर्घायु हो , शतायु हो और जिंदगी में हमेशा ही यश प्राप्त करें ।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता दिनेश नायक ने कहा मान्यवर दिल की गहराइयों से आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई, जनपद कार्यालय में स ए स्पोर्ट वातावरण और चुनाव कार्य के दरमियान अपने माता-फट अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान रखना और सेवा कार्य के दौरान उनके साथ पूरे समय खड़े रहना आपकी एक अलग कार्य कुशलता को बयां करता है।
मैं आपके लंबी और समृद्ध जीवन की कामना करता हूं । इस दौरान सीईओ राधेश्याम नायक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कियें और कहां की कार्य के दौरान हम सभी एक परिवार की तरह एक दूसरे का हाथ बटाकर कार्य करते हैं और आप सभी का मुझे पूरा सहयोग मिलता है।
उक्त अवसर पर बीपीएम बिहान संदीप तंबोली सर, आर लाल जायसवाल, सुंदरमणी पटेल, आरसी पटेल, मंजू बानी, विजय कुजूर, रेशम चौहान, आनंद साहू, अंकित, बेहरा जी, राज निखिल यादव, जितेश जायसवाल, उमा देवांगन, निशा केसरवानी, कमलेश खूंटे, नारद कुर्रे, कुलदीप बनज़, सूरज जायसवाल, घनश्याम पटेल, अश्वनी सिदार, जनक मेहर, महेश्वर शामिल रहे।