
सारंगढ़ । नगर पालिका सभागार में एसडीम अनिकेत साहू के द्वारा परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी पार्षद और जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर एक बैठक आहूत की । बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम अनिकेत साहू ने कहा कि – शहरों और कस्बों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन तैयार किया गया । यह अभियान भारत सरकार द्वारा संचालित किया गया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों का सम्मान करने के लिए 2 अक्टूबर से आरंभ किया गया था। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया गया ।
स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करने में यह एक बड़ी पहल थी । सीएमओ राजेश पांडे ने कहा कि – स्वच्छ भारत अभियान ने निर्धारित किए हैं ताकि – भारत स्वच्छ और बेहतर बन सके । इसके अलावा केवल सफाई कर्मी बल्कि देश के सभी नागरिकों को आकर्षित किया । इसका उद्देश्य सभी घरों में स्वच्छता सुविधाएं बनाना है । स्वच्छता अभियान के इस बैठक में एसडीएम अनिकेत साहू , सीएमओ राजेश पांडे, उप अभियंता उत्तम कुमार कंवर, विधायक प्रतिनिधि अजय बंजारे,नपा उपाध्यक्ष रामनाथ सिदार ,पार्षद शुभम बाजपेई, लक्ष्मण मालाकार, रामलाल लंबू , सफाई दरोगा मरावी , अकाउंटेंट प्रीतम देवांगन , हेमप्रकाश तिवारी, चूड़ामणि आदित्य, त्रिलोक देवांगन, गोबिंद साहू , राजेश के साथ ही साथ पार्षद, कर्मचारी उपस्थित रहे ।