
अपने आसपास को स्वच्छ रखना स्वयं हमारी जवाबदारी – लाल बाबू गुप्ता मैनेजर
सारंगढ़ न्यूज़ । आज दिनांक 23.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सारंगढ के परिसर में मुख्य प्रबंधक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता के द्वारा स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। प्रबंधक सुरेश धमकी ने स्वच्छता कार्यक्रम को एक संदेश के तहत आम जनता तक पहुंचाने का की अपील की तो समाज से भी महेंद्र केजरीवाल ने स्वच्छता अभियान को अपने रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करते हुए इसे सेवा भाव के रूप में प्रथम द्वित्व समझकर पूर्ण कर निभाने का की बात कही इस दौरान स्टेट बैंक के मैनेजर लाल बाबू गुप्ता जी ने सर्वप्रथम अपने आसपास को स्वच्छ रखने के साथ अपने आपको भी स्वच्छ रखने की बात करते हुए स्वच्छता की शपथ ली। इस कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधक सुरेश दमके, समाजसेवी एवं श्री शांति सेवा समिति संस्था के फाउंडर महेंद्र केजरीवाल, शाखा के समस्त स्टाफ व कई ग्राहक उपस्थित रहे।