CHHATTISGARH

मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव से सीएम साय ने की बात, ओलंपिक का दिया आशीर्वाद

Advertisement
Advertisement
Advertisement

धमतरी: सीएम विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के युवा खेल प्रतिभाओं से सीधे रूबरू हो रहे हैं. धमतरी के मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव से सीएम साय ने रविवार को बात की है. उन्होंने वीडियो कॉल कर रितिका का हौसला बढ़ाया और उन्हें ओलंपिक का आशीर्वाद दिया. मोबाइल पर वीडियो कॉल कर सीएम साय ने रितिका की बात को ध्यान से सुना और उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित किया.

सीएम ने रितिका ध्रुव का हौसला बढ़ाया: सीएम साय ने रितिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात कर उनका हौसला बढ़ाया है. जब रितिका के पास सीएम साय का फोन अचानक आया तो वह विश्वास नहीं कर सकी. प्रदेश के मुखिया का वीडियो कॉल देखकर वह दंग रह गई. इसके बात सीएम विष्णुदेव साय ने रितिका से बात की और उनके सपनों को पंख देने का काम किया.

आप इसी तरह अपने बैडमिंटन के हुनर को निखारते रहिए. खूब आगे बढ़िये और अपने माता-पिता के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाइये. हम आपके साथ हैं, आपको बैडमिंटन के लिए जो भी सहायता और सुविधाएं चाहिए वह हम मुहैया कराएंगे. आपने संघर्षों के बावजूद बैडमिंटन खेल में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं. आपका ओलंपिक का सपना भी पूरा होगा. आपकी जैसी छत्तीसगढ़ की और बेटियां जो खेल के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहीं हैं. उन्हें हमारी सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा. :

विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

Badminton Player Ritika Dhruv

शील्ड और कप के साथ बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ध्रुव 

बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव हुई खुश: सीएम विष्णुदेव साय के वीडियो कॉल आने से बैडमिंटन खिलाड़ी रितिका ध्रुव खुशी से झूम उठी. उन्होंने सीएम को अपनी कामयाबी और प्लानिंग के बारे में बताया. रितिका ध्रुव ने कहा कि उसने अभी बेंगलुरू में खेलो इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही में ओडिशा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. रितिका ने कहा कि मैं आगे चलकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खेलना चाहती हूं. रितिका ने यह भी बताया कि वह ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं. सीएम ने रितिका को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

Ritika Dhruv At Khelo India Games

खेलो इंडिया गेम्स में रितिका ध्रुव 

रितिका ध्रुव की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं: रितिका ध्रुव कई तरह की चुनौतियों और संघर्षों का सामना कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं. उनके पिता मजदूरी करते हैं जबकि उनकी माताजी आंगनबाड़ी में काम करती है. परिवार के भरण पोषण में पैसे खर्च होते हैं. ऐसे में बैडमिंटन जैसे खेल के लिए कोचिंग और अन्य खर्च की पूर्ति रितिका को नहीं हो पाती है. सीएम साय ने इस संबंध में भी रितिका को मदद का भरोसा दिया है. छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार और सीएम साय प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले सीएम ने पर्वतारोही निशा को किलिमंजारो पर्वत फतह करने पर कॉल कर मदद का भरोसा दिया था. अब उन्होंने रितिका से बात की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button