NATIONAL
रिश्वत लेते CMHO का बाबू गिरफ्तार, इस काम के लिए मांग रहा था पैसे
मध्यप्रदेश के खंडवा से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने खंडवा में एक रिश्वतखोर बाबू को गिरफ्तार किया है। सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ बाबू पीयूष चौकड़े को लोकायुक्त टीम ने सात हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों अरेस्ट किया है।
आरोपी पीयूष चौकड़े ने रिटायर्ड ड्रेसर विजय सिंह सोलंकी से पेंशन प्रकरण बनाने के एवज में सात हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी विजय सिंह ने लोकायुक्त पुलिस से की थी। शिकायत की तस्दीक करने के बाद लोकायुक्त टीम ने तय योजना के अनुसार ऑफिस में रिश्वत लेते बाबू पियूष चौकड़े को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।