CHHATTISGARH

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने आंगनबाड़ी और स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया

Advertisement
Advertisement
Advertisement

अनुपस्थित शिक्षक के वेतन काटने के निर्देश दिए

कलेक्टर ने छोटे गंतुली के नवीन आंगनबाड़ी केंद्र के शानदार ज्ञानवर्धक चित्रकारी की तारीफ की

सारंगढ़ – बिलाईगढ़, 22 सितम्बर 2024/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान ने विगत दिवस सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम सुलोनी और छोटे गंतुली के आंगनबाड़ी और स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। सुलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र में कलेक्टर ने नन्हे मुन्ने बच्चों से उनका नाम और उनको सिखाए गए एबीसीडी और गिनती के बारे में पूछा। एक बालिका ने जॉनी जॉनी यस पापा और 1,2,3 को अंग्रेजी में पूरे 100 तक गिनती सुनाई, जिसे सुनकर कलेक्टर सहित सभी लोग खुश हुए।

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कहा कि बच्चो को नाम, गांव आदि का इतना शिक्षा देना चाहिए कि उनसे पूछने पर बेझिझक जवाब दे सकें। कलेक्टर ने वहां दर्ज और आ रहे आंगनबाड़ी के बच्चों के बारे में जानकारी ली और इस संबंध में सुपरवाइजर को निर्देशित किया अपने अधीनस्थ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने सुलोनी के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के कक्षाओं, मध्यान्ह भोजन और अतिरिक्त कक्षा का निरीक्षण किया।

पूर्व माध्यमिक शाला के कक्षा के निरीक्षण में कलेक्टर ने छात्रा से पूछा कि कौन सी विषय जिसे पढ़ना पसंद करती हो। छात्रा ने जवाब दिया कि उन्हें अंग्रेजी विषय अच्छा लगता है। इसी प्रकार कलेक्टर ने जानकारी ली कि गणित विषय कौन-कौन से बच्चे को अच्छा लगता है, किसे गणित विषय से डर लगता है और किसे सरल लगता है, तो स्कूली बच्चों के लगभग आधे ने गणित को सरल और आधे ने कठिन बताया। कलेक्टर ने अनुपस्थित गणित के शिक्षक के अनुपस्थित दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिए।

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने ग्राम मचगोढा में ओबीसी सर्वे सूची के कार्यों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार छोटे गंतुली के नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का उन्होंने अवलोकन किया। आंगनबाड़ी केंद्र के भीतर किए गए पेंटिंग, डिजाइन और गहरी शानदार ज्ञानवर्धक चित्रकारी को देखकर कलेक्टर खुश हुए और उन्होंने इस संबंध में चित्रकार के कौशल ज्ञान की तारीफ की तथा स्वयं अपने मोबाइल में उस आंगनबाड़ी का एक वीडियो बनाया। कलेक्टर ने वहां के स्कूलों का भी निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button