
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के स्कूल सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, जिसमें अधोसरंचना, सीएसआर, डीएमएफ, सांसद और विधायक निधि, स्कूल जतन, समग्र शिक्षा के मद शामिल हैं।
कलेक्टर ने जर्जर स्कूल, भवनों, कार्यालयों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद पटेल, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू शिक्षा शर्मा मधु गवेल, समग्र शिक्षा के नोडल अधिकारी नरेश चौहान, जिले के ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) एसडीओ भोजकुमारी खांडेकर, आकाश देवांगन, लक्ष्मी जांगड़े, डीपीएम एन एल इजारदार, सत्येंद्र बसंत, भानुप्रताप कोशले उपस्थित थे।