कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली, धान संग्रहण केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

मिलरों को ई-नीलामी के तहत अनिवार्य रूप से 2-2 स्टेक प्राइस मैच कराने के निर्देश, संग्रहित धान के शीघ्र उठाव का भी आदेश
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 12 जुलाई 2025 — जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में खाद्य विभाग व राइस मिलरों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ई-नीलामी में अब तक प्राइस मैच नहीं करने वाले सभी राइस मिलरों को कम से कम दो स्टेक अनिवार्य रूप से प्राइस मैच कराने का स्पष्ट निर्देश दिया।
डॉ. कन्नौजे ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) और नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा करने की प्रगति की समीक्षा करते हुए मिलरों को त्वरित गति से चावल जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चावल की आपूर्ति में देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
धान संग्रहण केंद्र TCPPC का किया निरीक्षण
बैठक के बाद कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने सारंगढ़ के धान संग्रहण केंद्र TCPPC का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संग्रहित धान की स्टैकिंग व्यवस्था और उसकी सुरक्षा की जानकारी ली। उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी और विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि स्टैक में रखे धान का शीघ्र उठाव सुनिश्चित किया जाए ताकि जगह की उपलब्धता बनी रहे और धान की गुणवत्ता भी बनी रहे।
अधिकारियों को दी गई कड़ी चेतावनी
कलेक्टर ने बैठक में साफ कहा कि जिन मिलरों की लापरवाही या धीमी प्रक्रिया से चावल जमा या उठाव में देरी हो रही है, उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इन अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में जिला खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, जिला विपणन अधिकारी शीतल कुमार भोई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक, सभी सहायक खाद्य अधिकारी और खाद्य निरीक्षक शामिल थे।