CHHATTISGARHSARANGARH

कलेक्टर ने किया जिला स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा का शुभारंभ

केराबाई मनहर, वैजयंती लहरे, नंदनी वर्मा, चंद्रिका ठाकुर, मनोज जायसवाल, अब्बास अली, गोल्डी नायक, कैज़ार अली, विनोद भारद्वाज ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत

जिलाधिकारी हरिशंकर चौहान, वर्षा बंसल, मधु गभेल, शिक्षा शर्मा, फकीरा यादव, कौशल ठेठवार, डीपी तिवारी रहे मंच पर

सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ खेल भाटा स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के बैनर तले जिला स्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा का वृहद आयोजन जिले के कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं जिला अधिकारियों की उपस्थिति में गरिमा पूर्ण रूप से शुभारंभ हुआ। मंच पर जिला कलेक्टर के साथ जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, डिप्टी कलेक्टर वर्षा बंसल, मधु बघेल, शिक्षा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी फकीरा यादव, वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली, पत्रकार संघ एवं खेल संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक, लायंस गोल्ड अध्यक्ष कैज़ार अली, विनोद भारद्वाज विशेष रूप से शामिल रहे।

विभाग के प्रभारी जिलाधिकारी कौशल ठेठवार एवं समस्त जिला क्रीड़ा अधिकारियो ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और गणमान्य जन का गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया। उक्त अवसर पर जिला कलेक्टर ने आगंतुकजन समस्त खेल अधिकारियों एवं खिलाड़ियों को उद्बोधित करते हुए कहा की जीवन में खेल का बड़ा महत्व है खेल हमें हर स्तर पर संघर्ष करना मेहनत करना लड़ना सीखाता है। आप सभी बच्चियां अपने विभिन्न खेलों का निरंतर अभ्यास करें।

खेल के माध्यम से आगे बढ़े हमारे जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। आप सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मंच पर आसीन पूर्व विधायक श्रीमती केराबाई मनहर ने खिलाड़ियों के बीच टॉस कराया तो भाजपा नेत्री श्रीमती वैजयंती नंदू लहरे जिप सदस्य, श्रीमती नंदनी वर्मा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती चंद्रिका सिंह ठाकुर, मनोज जायसवाल शहर मंडल अध्यक्ष एवं पत्रकार गणों ने रास्साकशी खो खो वॉलीबॉल बैडमिंटन और दौड़ के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और शुभकामनाएं प्रेषित की। मंच का सफल संचालन डॉक्टर बी आर तिवारी ने किया। जिले के सभी अधिकारियों ने तमाम खिलाड़ी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह बालिकाएं रही विजेता – वहीं 100 मीटर दौड़ में अशोका पब्लिक स्कूल सारंगढ़ प्रथम स्थान कु एम्मा कुजूर, बिलाईगढ़ द्वितीय स्थान कुसुम एवं बरमकेला सुनीता सिदार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तवा फेक में अनू भारती, वेटलिफ्टिंग में एम्मा श्रुति, सोनाक्षी साहू, खीर बाई, बैडमिंटन में एकल रानी साहू, सामूहिक पूजा अकेला कुश्ती में तारिणी विजेता रही।

सभी विजेता खिलाड़ियों को जिले के अधिकारी एवं गणमान्य जनों ने मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। उक्त अवसर पर पत्रकार भारत अग्रवाल गोविंद बरेठा संजय मानिकपुरी जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव क्रीड़ा अधिकारी मोहनलाल क्वार्थ, श्रीमती आरती शुक्ला श्रीमती श्रुति चौबे श्रीमती ममता साहू कुमारी पूजा अकेला सुरेंद्र पैंकरा मनोहर पैंकरा राजकुमार पैंकरा मोरध्वज साहू गोविंद साहू शिव शंकर साहू राजाराम उरांव।

बरमकेला से श्रीमती संगीता यादव जिनेश्वरी प्रेमी, भुनेश्वरी गोपाल, दयानंद निषाद, साक्षी तिर्की, अरुना कुजूर, सुप्रिया कुजूर।
बिलाईगढ़ से गोविंदा अजय राकेश यादव सुनील सोनवानी अब्बास अली, शोभित तिर्की टीकाराम निराला मोहम्मद रमीज राजा सीमा ठाकुर यशपाल यादव तुलेस साहू भवना जयसवाल प्रहलाद केवर्त हर्षा शिंदे सुचित्रा केवर्थ शाहिना परवीन रामेश्वर अजय मनहर साहू पंचराम साहू कौशल जांगड़े तेज शंकर वैष्णव आदि क्रीड़ा अधिकारी और खिलाड़ी छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button