कांग्रेस और भाजपा का जीत का दावा,
रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में ताल ठोक रही सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ विपक्षी दल कांग्रेस ने भी जीत का दावा किया है. भाजपा की ओर से उप मुख्यमंत्री अरुण साव तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दावा किया है कि 23 नवंबर (मतगणना का दिन) को छत्तीसगढ़ में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी.
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ और पूरा देश उत्साह से दीपावली मना रहा है. 500 साल बाद भाँचा राम अयोध्या में विराजित हुए हैं, इसलिए विशेष उत्साह से दीपावली मनाई जा रही है. 23 नवंबर को छत्तीसगढ़ और पूरा देश दूसरी दिवाली मनाएगा, जब महाराष्ट्र और झारखंड में कमल खिलेगा. इसके साथ रायपुर दक्षिण में भी कमल खिलेगा, तब दीपावली मनाएंगे.
वहीं बलरामपुर की घटना पर कांग्रेस के प्रदर्शन पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ और जनता से कांग्रेस का कोई सरोकार नहीं है. कांग्रेस अपना पद बचाने और जनता में भ्रम फैलाने राजनीति कर रहे हैं. जनता कांग्रेस की राजनीति को देख रही है
काम कर रही डबल इंजन सरकार
वहीं छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सुविधाओं पर दीपक बैज के सवाल पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा की बात क्यों नहीं करते दीपक बैज. स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज तेज गति से काम हो रहा है. स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है.
इसके साथ विजन डॉक्यूमेंट पर डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ तेज गति से आगे बढ़ेगा, एक अग्रणी राज्य बन रहा है. विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का साय सरकार का विजन है. विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है. सरकार की शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लानिंग हो रही है. किस तरह का काम करना है? ऐसा सुव्यवस्थित विकास करेंगे.
वहीं भाजपा पर छत्तीसगढ़ की पहचान मिटाने के शिव डहरिया के बयान पर अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इटालियन चश्मा पहना हुआ है. छत्तीसगढ़ को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया. छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान और गौरव आज बढ़ा है. बीजेपी को इसका श्रेय जाता है, जिसने छत्तीसगढ़ का विकास किया.
23 नवंबर को दूसरी दिवाली मनाएगा छत्तीसगढ़ – बैज
इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा चाहे जितना भी सपना देखे रायपुर दक्षिण नहीं जीतेगी. निष्क्रिय प्रत्याशी के खिलाफ दक्षिण में माहौल है. दिलों को जीतने का काम आकाश शर्मा कर रहे हैं. 23 नवंबर को पूरे प्रदेश में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी.
वहीं प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था किसके हाथ में है. कानून-व्यवस्था सुधरेगी या यह 4 साल चलता रहेगा. राजधानी के करीब अब घर जलने लगे हैं. सरकार की यह नाकामी है. छत्तीसगढ़ को बीजेपी सरकार ने गुंडाराज बना दिया है. जनता का विश्वास बीजेपी सरकार से खत्म हो चुका है.
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने कुछ प्रगति की है, और प्रगति करना बचा है. बीजेपी की सरकार ने छ्त्तीसगढ़ में अधिक शासन किया. बीजेपी ने अपराध का गढ़ बना दिया है. बीजेपी सरकार राजनीतिक श्रेय लेने के लिए काम कर रही है.