बिलासपुर में आपस में भिड़े कांग्रेस नेता
जायसवाल कॉलोनी में अवैध कब्जा को लेकर विवाद, दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर झूमझटकी
आपस में भिड़ गए कांग्रेस नेता, धक्कामुक्की के बाद एक-दूसरे को देख लेने की दी धमकी।
बिलासपुर में नया बस स्टैंड के सामने बनी जायसवाल कॉलोनी में अवैध कब्जे को लेकर कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला और शैलेन्द्र जायसवाल के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान धक्कामुक्की और जमकर झूमाझटकी भी हुई। दरअसल, नगर निगम की टीम यहां अवैध कब्जा करने पर का
बताया जा रहा है कि रायपुर रोड में मंडपम शादी भवन के बाजू कांग्रेस नेता शैलेन्द्र जायसवाल जायसवाल कॉलोनी का निर्माण करा रहा है। आरोप है कि जायसवाल कालोनी के संचालक द्वारा अवैध रूप से बांस बल्ली लगाकर सड़क पर कब्जा कर लिया गया है।
नगर निगम की अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान हुआ जमकर विवाद।
बांस-बल्ली हटाने पहुंची नगर निगम की टीम
जायसवाल कॉलोनी के लिए सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा करने और बांस बल्ली लगाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम से की, जिस पर शुक्रवार को नगर निगम की अतिक्रमण विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी।
आपस में भिड़ गए कांग्रेस नेता, जमकर धक्कामुक्की और झूमाझटकी
नगर निगम के इस कार्रवाई का कांग्रेस नेता शैलेन्द्र जायसवाल विरोध करने लगा। वह सड़क की जमीन को अपनी खुद की जमीन बताने लगा। इस दौरान दूसरे पक्ष से कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सड़क की जमीन पर कब्जा करने और बंद करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी और धक्कामुक्की शुरू हो गई और फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया।