CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में ईडी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन: फूंका ED का पुतला, केन्द्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में आज शनिवार को बेमेतरा में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया है। इस मौके पर बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस को जारी समन के आधार पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रभारी महामंत्री द्वारा बिंदुवार जानकारी उपलब्ध कराए जाने के बाद भी जबरिया ईडी कार्यालय में घंटों बैठाया गया और आगामी तीन मार्च को फिर से ईडी कार्यालय में बुलाया गया है।