ई-चालान के जरिए निगम वसूलेगा फाइन: निगम अफसर अब जहां खड़े रहेंगे वहीं से लगा सकेंगे जुर्माना, सभी निगम कर्मचारियों के मोबाइल पर होगा साफ्टवेयर

नगर निगम के अफसर अब सड़क पर जहां भी गंदगी या होटल-रेस्टारेंट में कोई खामी देखेंगे, वहीं स्पॉट से ही जिम्मेदारों पर जुर्माना लगा सकेंगे। इसके लिए निगम के के सभी उच्च स्तर के अधिकारियों के मोबाइल पर साफ्टवेयर अपलोड किया जाएगा। उन्हें आईडी दी जाएगी।
शुक्रवार को जोन-8 में ये सिस्टम शुरू किया गया। इसी सिस्टम से सड़क पर गंदगी और बिल्डिंग मटेरियल फैलाने वाले लोगों पर अलग-अलग कार्रवाई कर 16 हजार जुर्माना वसूल किया गया। अभी निगम अफसरों को रसीद बुक लेकर चलना पड़ता है और चालानी कार्रवाई के लिए टीम भेजनी पड़ती है। लेकिन अब सीधे आन अधिकारी साफ्टवेयर के चालान वसूल पाएंगे।

सड़क पर कंस्ट्रक्शन मटेरियल रखने पर निगम ने किया ऑनलाइन चालान।
अवैध वसूली होगी बंद
अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन कार्रवाई की सुविधा होने से एक तरफ निगम अफसरों के लिए कार्रवाई करना आसान होगा, वहीं आम लोगों से भी अवैध वसूली बंद होगी। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर शहर में इसे एक जोन में पायलेट प्रोजेक्ट रुम में शुरुआत की गई है। जल्द ही नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों में इसके जरिए जुर्माना वसूला जाएगा।
सभी कर्मचारी अधिकारी को जोड़ा गया है
ऑनलाइन ई-चालान सिस्टम में नगर निवेश और स्वास्थ्य की टीम के साथ ही निगम के सभी कर्मचारी अधिकारी को जोड़ा गया है । जो कहीं और कभी भी इन नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर मौके पर ही चालानी कार्यवाई कर सकते हैं। इसके लिए निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को ई-चालान सिस्टम हेतु तैयार मोबाइल एप्लिकेशन में खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
नियमों के उल्लंघन पाए जाने पर मौके पर फोटो लेकर, स्थल का जियो टैगिंग करते हुए ई-चालान की कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही जुर्माने राशि सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जायेगा। इस दौरान मौके पर भुगतान की सुविधा नागरिकों को दी जाएगी।
मौके पर चालान का भुगतान नही करने पर प्रॉपर्टी की आईडी पर बकाया दिखाएगी राशि
निगम अधिकारियों ने बताया जुर्माना जमा करने के लिए पब्लिक कैश और यूपीआई के जरिए मैके पर ही ऑनलाइन चालान का भुगतान कर सकते हैं। यदि भुगतान मौके पर नहीं किया जाता है तो संबंधित संपत्ति के आईडी पर बकाया के रूप में चालान की राशि ऑनलाइन एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी।
ऑनलाइन चालान में जुर्माने की राशि का ब्यौरा और पेमेंट लिंक दर्ज रहेगा। ई-चालान सिस्टम के द्वारा लगाए गए जुर्माना राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर भविष्य में उस जुर्माना राशि को बकाए के साथ जोड़ा जा सकता है। चैट बॉट के जरिए भी बकाया राशि की जानकारी संपत्ति धारक को भेजी जाएगी और नियमानुसार बकाये की वसूली की कार्रवाई की जाएगी।