CHHATTISGARHSARANGARH

सी.पी.एम. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2024-25 दीक्षारंभ समारोह संपन्न…

सारंगढ़। शासन के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ समारोह सी.पी.एम.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय सारंगढ़ में दिनांक 05/08/2024 को संपन्न हुआ।दीक्षारंभ समारोह का उद्देश्य महाविद्यालय में आने वाले नए विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है। साथ ही नवप्रवेशित विद्यार्थियों को नये परिवेश में सहज महसूस कराना, उन्हें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति और संस्कृति को सिखाना, अन्य छात्रों और संकाय के सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाने हेतु प्रेरित करना।

महाविद्यालयीन प्राध्यापकों के द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित शारीरिक क्रियाकलाप, मार्गदर्शन, विभाग से परिचय, सृजनात्मक कला तथा संस्कृति, साहित्यिक क्रियाकलाप, विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा व्याख्यान आदि गतिविधियों से अवगत कराया गया।महाविद्यालय के चेयरमैन श्री किरण कुमार जायसवाल ने बताया कि दीक्षारंभ समारोह के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस हेतु NEP 2020 एम्बैसडर मनोनीत किया गया है। दीक्षारंभ के उद्घाटन समारोह में संस्था के चेयरमैन श्री किरण कुमार जायसवाल के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती की वंदना की गयी। नवप्रवेशित विद्यार्थियों का अभिमुखीकरण के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर का अवलोकन कराया गया, संचालित विभिन्न संकाय एवं कर्मचारियों का परिचय, विभागों एवं पाठ्यक्रमों का परिचय, प्रयोगशालाओं का परिचय कराया गया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शैक्षणिक संरचना एवं परीक्षा प्रणाली से परिचित करवाया गया।

जिसमें उनकी रुचियों के बारे में जानकारी ली गई एवं कार्यक्रम उपरांत उनके अनुभव को भी साझा किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें महाविद्यालय की लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, अत्याधुनिक तकनीक से बना सुसज्जित प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया। महाविद्यालय परिवार ने समस्त नवप्रवेशित विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि किसी भी महाविद्यालयीन गतिविधि के लिए वे अपने प्राध्यापकों एवं अग्रजो से नि:संकोच संपर्क किया करें।

इस समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण सुश्री साबिया परवीन, सपना श्रीवास, चंदा टंडन, मनमोहन आदित्य, संजय जाटवर, निर्मल बघेल, दिनेश बघेल, ऋषि शुक्ला, ओमकांत तिवारी, सुमित नामदेव, दीपक ठाकुर, दिलीप निराला, सिकंदर चौहान, फिरोज पटेल, चिंतामणि सोनवानी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button