वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किया बैठक
काली पट्टी लगाकर कर रहे काम
सारंगढ । जिला मुख्यालय सारंगढ के वन विभाग कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में वन विभाग के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने बैठक किया जिसमें उन्होंने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को पूरा करने को लेकर बैठक किया जिसमें प्रमुखतः दो वर्ष से उपर के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने व पुराने कर्मचारियों को ही सीधी भर्ती नियमितीकरण इत्यादि में प्राथमिकता दिया जाए इन मांगों को लेकर ये कर्मचारी विगत 25 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक काला पट्टी लगाकर कार्य कल रहे हैं वहीं आगामी 4 अगस्त को ये कर्मचारी दोनों उप मुख्यमंत्रियों व वित्त मंत्री के घेराव का कार्यक्रम है
वहीं इसके बाद भी अगर शासन ने इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो आगामी 11 अगस्त को रायपुर में प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन हडताल पर जाने की योजना की बात भी प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया है तथा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिन्हा प्रदेश मंत्री राजकुमार चौहान जिला सारंगढ के अध्यक्ष कीर्तन चौहान जिला अध्यक्ष पिथौरा लक्ष्मी सिन्हा जिला सारंगढ के उपाध्यक्ष रामकुमार स्वर्णकार सुनील यादव रामकुमार साहू रामनिवास साहू केशव निषाद विनोद ईजारदार नरेंद्र नायक खेमचंद देवागंन प्रताप सिंह उत्तम यादव उग्रसेन नायक डमरू पटेल उत्तरा बरिहा ,राजेश, लक्ष्मी, हेमा साहू,सुरेंद्र राव ,राजकुमार बाघ,कुंज बिहारी पटेल,शिव यादव,नवधा पटेल, लखन पटेल, गुरूदेव, प्रताप सिदार,खगेश्वर चौहान, नरेंद्र भोई,हीरालाल सहित सैकड़ों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।