CHHATTISGARH
पुल के नीचे मिली अधेड़ की लाश: परिजन बोले- शराब पीने का आदी था जनक राम, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2024/12/51467eff-6b11-4854-a79a-00ec8e13e208_1733736904219-730x470.jpg)
बलौदाबाजार जिले में लकड़िया मोड़ के पास पुल के नीचे एक लाश मिली है। जिसकी पहचान चांपा खम्हरिया निवासी 54 वर्षीय जनक राम सेन के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को परिजनों से पूछताछ में पता चला कि, जनक राम सेन शराब पीने का आदी था। पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।
थाना प्रभारी दुबे ने बताया कि, मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। विशेषज्ञों को बुलाकर घटना स्थल की जांच कराई गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच की जा रही है।