
सारंगढ़, 2 नवंबर। भाजपा जिलाध्यक्ष के ड्राइवर पर जानलेवा हमला का मामला सामने आया है। मारपीट कर उसे नाले में फेंक दिया गया था। अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी मुताबिक दीपावली की रात को भाजपा के जिला अध्यक्ष सुभाष जालान के ड्राइवर विजय चौहान पर जानलेवा हमला हुआ है। कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे नाले में फेंक दिया। ग्रामीणों ने जब उसको नाले में पड़ा देखा, तब अस्पताल में भर्ती कराया है। सरसींवा पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
सरसींवा थाना प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि पीड़ित के परिजन की शिकायत आई है, जिसमें मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी विजय चौहान की हालात ठीक है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।