कोसीर में उठी एक और बैंक की मांग, क्षेत्रवासी परेशान
कोसीर: छत्तीसगढ़ के कोसीर क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं की कमी के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सिर्फ एकमात्र बैंक—सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मौजूद है, लेकिन आए दिन सर्वर डाउन, बिजली कटौती और नकदी की कमी जैसी समस्याओं के कारण खाताधारकों को निराश होकर लौटना पड़ता है।
बैंकिंग सेवाओं में लगातार आ रही बाधाएं
स्थानीय नागरिकों के अनुसार, कोसीर की बड़ी आबादी के लिए सिर्फ एक बैंक का होना नाकाफी है। यहां लगभग 50,000 खाताधारक हैं, जिनका प्रतिदिन बैंक आना-जाना लगा रहता है। लेकिन बैंक में बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते कई बार काम ठप हो जाता है।
बैंक में आने वाली प्रमुख समस्याएं:
🔹 सर्वर डाउन रहना – तकनीकी खामियों के कारण ग्राहकों का लेन-देन प्रभावित होता है।
🔹 बिजली कटौती – बैंक में इन्वर्टर की सुविधा नहीं होने से लाइट गुल होते ही काम रुक जाता है।
🔹 नकदी की कमी – कई बार बैंक में कैश उपलब्ध नहीं होने से ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए बार-बार आना पड़ता है।
ग्राहकों को हो रही भारी परेशानी
बैंक में लंबी कतारों के बावजूद लोग अपने काम पूरे नहीं कर पाते। क्षेत्र के लोग अपनी जरूरी व्यस्तताओं को छोड़कर बैंक पहुंचते हैं, लेकिन वहां या तो सर्वर डाउन मिलता है या फिर कैश नहीं होता। इससे खाताधारकों को अपने ही जमा पैसों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।
कोसीर में एक और बैंक खोलने की जरूरत
स्थानीय नागरिकों ने कोसीर में एक और बैंक शाखा खोलने की मांग की है, ताकि लेन-देन सुचारू रूप से हो सके और लोगों को बेहतर बैंकिंग सुविधा मिल सके। यदि क्षेत्र में एक अतिरिक्त बैंक खोला जाता है, तो इससे ग्राहकों को राहत मिलेगी और बैंकिंग व्यवस्था में सुधार आएगा।
प्रशासन और बैंकिंग अधिकारियों को जल्द से जल्द इस मांग पर विचार करना चाहिए, ताकि कोसीर के नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति मिल सके।