CHHATTISGARHSARANGARH

डीईओ एलपी पटेल ने युवा संसद कार्यक्रम मे उपस्थित प्रतिभागियों को किया संबोधित और कहा…..

सारंगढ़ । डीईओ एलपी पटेल ने युवा संसद कार्यक्रम मे उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि – भारत का लोकतंत्र दुनिया की सबसे प्राचीन , मजबूत लोकतंत्र है। जिस देश की लोकतंत्र जितनी मजबूत और विकसित और पारदर्शी होता है, उस देश का नींव उतना ही मजबूत, चतुर्दिक विकास के मार्ग को प्रशस्त करता है।

उन्होंने कहा भारतीय जनमानस और खासकर युवाओं में मजबूत लोकतंत्र की बुनियाद को रखने केंद्र और राज्यों की सरकारों के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम मे आज जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में तीनों विद्यालयों कउमा विद्यालय सारंगढ़, शा उमा विद्यालय हरदी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरीपाली के बच्चों द्वारा लोकसभा की कार्यवाही का जीवंत मंचन किया गया।

डीईओ पटेल ने कहा तीनों दलों के प्रतिभागी बच्चों के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दिया गया । डीईओ पटेल ने निर्णायक मंडल के द्वारा संभाग स्तरीय कार्यक्रम के लिए चयनित प्रतिभागी दल सेजेस डोंगरीपाली को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि -संभाग स्तरीय कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन, उत्कृष्ट परिणाम के लिए कुछ खामियों को दूर करते हुए , अधिक मेहनत करने को कहा । इस कार्यक्रम डीईओ एलपी पटेल, प्राचार्य बैरागी, प्राचार्य शिवकुमार थवाईत, पुरषोत्तम स्वर्णकार व्याख्याता, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे व तीनों प्रतिभागी दलों के प्राचार्यगण, कार्य क्रम प्रभारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button