दीनानाथ जाटवर ने जताया विधायक कविता प्राण लहरे का आभार
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 43 के लोकप्रिय विधायक एवं जन जन के दुलारे कविता प्राण लहरे ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सभी स्कूलों के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं शिक्षा स्तर को गुणवत्ता छात्र-छात्राओं और पलकों की समस्या स्कूलों में जन भागीदारी के विषयों से जुड़े कार्यों के लिए स्कूलों में विधायक प्रतिनिधि की नियुक्ति की है गौरतलापों की भिलाईगढ़ से प्रथम बार निर्वाचित कविता पांडे अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता को लेकर निरंतर जनता के बीच बनी हुई है।
इस दिशा में कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता दीनानाथ जाटवर को मन्धाईभाठा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का शाला विकास समिति मे विधायक प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया है। इस हम जवाबदारी के लिए युवा नेता दीनानाथ जाटवर ने विधायक कविता प्राण लहरे का आभार व्यक्त किया है।