
Nss छात्रों में अनुशासन सेवा भाव और श्रम करने की शिक्षा देता है – धर्मेश साहू कलेक्टर
सारंगढ़ न्यूज़/ पंडित लोचन प्रसाद पांडे शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय सारंगढ़ के द्वारा सारंगढ़ के बॉर्डर के वनांचल ग्राम पिपर्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सिविल के अंतिम दिन जिला कलेक्टर धर्मेश साहू जी पहुंचे गौरतलब हो कि उनके एक दिन पूर्व रात्रि में जिले के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान जी का भी आगमन हुआ।
जिला कलेक्टर धर्मेश साहू का छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने ढोल मंजीरे बजे से स्वागत करते हुए उन्हें लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे मां सरस्वती की वंदना और राजकीय गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिला कलेक्टर धर्मेश साहू एवं महाविद्यालय के प्रचार दो डी आर लहरें मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शंखनाद किया।
शिविर में आगामी 8 नवंबर को विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के लिए चयनित छात्राओं के ग्रुप में खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चा टी जिला कलेक्टर महोदय उपस्थित आगंतुक अतिथि गण और प्रोफेसर स्टाफ का छात्र-छात्राओं ने गुलदस्ता भेंट कर आदमी अभिवादन किया मंच को ग्रामीणों ने भी उदित किया और जिला कलेक्टर के आगमन और कई दिनों तक चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के सेवा भाव जैसे कार्यों की सराहना की और कहा कि इससे हमारे गांव को लाभ मिला है और जन जागरूकता भी आई है। राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने इस शिविर का अनुभव साझा किया।
प्राचार्य डॉक्टर लहरें शिविर में छात्रों के द्वारा किए गए जन जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहां की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के व्यक्तित्व विकास का बड़ा साधक है। हमारे महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा 8 नवंबर को आयोजित शाहिद नंदकुमार पटेल जी “कुल उत्सव” के लिए अपनी अनुपम प्रस्तुति दी और दूसरे स्थान में उनका चयन हुआ है। जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने छात्रों की सराहना करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में आप सामने बैठे सभी छात्र अपने महाविद्यालय के अन्य छात्रों से अलग और आकर्षक हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना आपके व्यक्तित्व में अनुशासन सेवा भाव और श्रम करने की विलक्षण क्षमता को बढ़ाता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वच्छता को विशेष महत्व दिया गया है। इस शिविर के सफल संचालन के लिए आप सभी प्रोफेसर स्टाफ प्रभारी महोदय प्राचार्य जी ग्रामीण जन और छात्र-छात्राएं प्रशंसा के पात्र हैं। आप लोगों ने आवेदन के तौर पर कुछ मांगे रखी है जल्द ही उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल ने किया महाविद्यालय इक एक समिति के सदस्य गोल्डी नायक में जिला कलेक्टर से नवीन कन्या महाविद्यालय के संचालन हेतु भवन की समस्या की मांग रखी वही प्रोफेसर करने भी उक्त समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत कराया।
उक्त अवसर पर IQAC समिति महाविद्यालय के सदस्य एवं पूर्व छात्र तथा पूर्व जन भागीदारी सदस्य गोल्डी नायक संपादक, प्रोफेसर लोकेश्वर पटेल एनएसएस प्रभारी, प्रोफेसर उसत राम पटेल, प्रसन्न शर्मा, बलभद्र देवांगन, मैत्री जी, पैंकरा जी, सहसराम nss पूर्व प्रभारी, मुनू बाबू पटेल सरपंच घठोरा, पिपरदा ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव, प्रोफेसर गण, ग्रामीण जन छात्र – छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।