जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ – छात्रावास में बच्चे नही, 50 सीट फूल,बच्चे सिर्फ कागज़ पर?
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – आदिम जाति कल्याण विभाग के अफसरों की मेहरबानी से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम एवं छात्रावास सिर्फ कागजों में संचालित हो रहा है। छात्रावास अधीक्षक 50 सीटर छात्रावास में छात्र की उपस्थिति रजिस्टर में सभी सीटें फुल किए है, लेकिन हकीकत में 50 छात्र मौजूद नहीं रहता है।
छात्रावास अधीक्षक ड्यूटी करने के बजाय अपने निजी कामों में ब्यस्त रहते है आश्रम व छात्रावास के सभी रजिस्टर ताले में बंद करके अधीक्षक लगातार नदारद रहतें है। यहीं नहीं छात्रावास में अधीक्षक रात में उपस्थित नहीं रहतें जबकि छात्रावास अधीक्षक को रात को छात्रावास में ही रहना है।
अधीक्षक एक पखवाड़े के अंतराल में महीने में सिर्फ दो से 3 बार छात्रावास रजिस्टर में छात्रों की हाजरी, नाश्ता, भोजन का बिल तैयार करने के लिए आते हैं! आगे आपको हमारे मीडिया टीम की ग्राउंड रिपोर्ट किस-किस छात्रावास में यह स्थिति बना हुआ है यह आगे खबर के माध्यम से देखने को मिलेगा।