CHHATTISGARH

रायपुर में बनेगा दिव्यांग पार्क,

Advertisement

पंडरी मार्केट में मल्टीलेवल पार्किंग,WRS से मंदिर हसौद तक बाई-पास अप्रोच रोड़ बनाने की प्लानिंग

रायपुर में नए साल ने कई पब्लिक को कई विकास कार्यों की सौगात मिलने वाली है। रायपुर के अवंति विहार में दिव्यांग पार्क बनाया जाएगा। जिसमें दिव्यांगों की सुविधाओं के अनुरुप चीजें शामिल होगी। साथ ही पंडरी कपडा मार्केट में लगने वाले जाम और ट्रैफिक को देखते

वहां WRS से मंदिर हसौद, छेरीखेरी तक बाई पास अप्रोच रोड़ की सुविधा मिलेगी। इन सभी कामों को लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है। नए साल में इन सभी प्रोजेक्ट में काम किया जाएगा। बुधवार को रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी।

महाराष्ट्र नागपुर में देश का पहला दिव्यांग पार्क बना है। लेकिन

ये कामों की मिली अनुमति

विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में विष्णुदेव साय सरकार में लगातार विकास कार्य जारी है। हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देवेन्द्र नगर मंडी गेट-कांपा मार्ग वाल्टेयर रेलवे लाईन पर अंडरब्रिज का निर्माण कार्य।

पंडरी-मोवा मार्ग पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर निर्माण कार्य,शंकर नगर चौक से लोधीपारा कचना मार्ग पर टर्निंग प्वाईट के पास ग्रेड सेपरेटर फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।

बुधवार को रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए जानकारी दी।

1 साल में 22 करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए

विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले 1 साल में 22 वार्ड में 22 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए गए है। वही उन्होंने उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा पर तंज करसे हुए कहा कि मैं मेरे प्रतिद्वंदी और पूर्व विधायक से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने पिछले पांच सालों में उनकी क्या उपलब्धि क्या रही उन्होंने क्या विकास कार्य किया है?

भविष्य में इन विकास योजनाओं पर होगा काम

  • कलेक्ट्रेट मल्टीलेवल पार्किंग उपयोग के लिए नई योजना।
  • तेलीबांधा से कचना फाटक तक एक बाई पास सड़क।
  • कृषि उपज मडी के पास से नया अडर ब्रिज योजना।
  • . खालसा स्कूल से मोवा थाना तक ओवरब्रिज लगभग 250 करोड़ की लागत से।
  • तेलीबाधा थाने से गायत्री नगर, अवंति विहार, कविता नगर को डुबान से बचाने के लिए नया नाला निर्माण किया जाएगा
  • भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर इलाके में नया नाला निर्माण।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button