
भौतिक शास्त्र में पीएच.डी. हासिल कर शिक्षा क्षेत्र में रचा नया कीर्तिमान
सारंगढ़, बिलासपुर— शासकीय लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय, सारंगढ़ के प्रभारी प्राचार्य एवं जिला संगठक डॉ. एल. एस. पटेल ने शिक्षा जगत में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए भौतिक शास्त्र में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने “Synthesis and Luminescence Studies on Rare Earth Activated Phosphate Based Phosphor for Display and Dosimetry Applications” विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। यह शोध शासकीय ई. राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर में संपन्न हुआ।
शिक्षा क्षेत्र में नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त
डॉ. पटेल की इस उपलब्धि से न केवल सारंगढ़ क्षेत्र बल्कि उनके महाविद्यालय को भी गौरव प्राप्त हुआ है। इससे क्षेत्र में उच्च शिक्षा और शोध कार्यों को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने अपने गाइड डॉ. मनेन्द्र मेहता, माता-पिता श्री सोनाऊ प्रसाद पटेल व श्रीमती मोंगरा पटेल, पत्नी श्रीमती पुष्पा पटेल, बच्चों दिशा-देव, समेत परिवार, महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सारंगढ़ को अपनी सफलता का श्रेय दिया।
समाज व शिक्षा जगत से मिल रही बधाइयां
डॉ. एल. एस. पटेल को उनकी उपलब्धि पर अखिल भारतीय अघरिया समाज सहित विभिन्न संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों से शुभकामनाएं मिल रही हैं। समाज की केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वय श्री द्वारिका पटेल व श्रीमती प्रेमशिला नायक, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश चौधरी, सचिव श्री भोजराम पटेल, विजय पटेल (डभरा), महिला संयोजिका श्रीमती तारेश्वरी नायक, युवा संयोजक श्री विजय विकी पटेल सहित अनेक सामाजिक बंधुओं ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।