
सारंगढ़। भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा नेता भरत जाटवर संगठन को सशक्त बनाने के लिए विशेष रणनीतियों के तहत अपने क्षेत्र में डोर टू डोर सदस्यता अभियान का श्रीगणेश कियें । भरत ने कहा कि – हमें हारे हुए बूथों को चिन्हित कर वहां कुशल कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपनी होगी ।
जीते हुए बूथों में 75 फीसदी मतदाताओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके लिए सामाजिक प्रमुख स्व सहा. समूह की महिलाओं से सतत संपर्क कर , युवा टीमों से संपर्क स्थापित कर डोर टू डोर सदस्य बनाया जा रहा है । इस सदस्यता अभियान को पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए जाटवर ने कहा कि – हमें इसे गंभीरता से लेना होगा , इस अभियान के बल पर हम देश की सबसे बड़ी पार्टी बने हैं । पार्टी ने इसे सदस्यता महापर्व का नाम दिया है और इसे उत्सव के साथ मनाना चाहिए जैसे हम त्योहारों को मनाते आ रहे हैं ।