सपने चूर हो गए, अकेला रह गया पुणे कार हादसे में बिखर गया पीड़ितों का परिवार, बोले- बिजनेस टाइकून है इसलिए
पुणे सड़क हादसा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पुलिस ने नाबालिग आरोपी के पिता को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. उनका दर्द भी छलक रहा है तो वहीं गुस्सा भी फूट रहा है. इस बीच आजतक ने हादसे में जान गवां चुके दोनों युवा इंजीनियर्स के परिजनों से बात की.
पुणे में दो युवा इंजीनियरों की जान लेने वाले बहुचर्चित पोर्श कार एक्सिडेंट केस में पुलिस ने नाबालिग के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आधी रात नाबालिग ने पिता की लग्जरी पोर्श कार से दो लोगों को कुचल दिया था. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 15 घंटे के भीतर आरोपी नाबालिग को जमानत दे दी थी.
लेकिन सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में मामले ने तूल पृकड़ा तो पुणे पुलिस एक्शन में आ गई है. अब नाबालिग के बिल्डर पिता को भी आरोपी बनाया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. छत्रपति संभाजीनगर से पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार किया है.