CHHATTISGARH
नशीली दवाइयां बेचने वाला गिरफ्तार: मध्यप्रदेश से दवाइयां लाकर छत्तीसगढ़ में बेचता था आरोपी
मुंगेली पुलिस ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश से प्रतिबंधित नशीली दवा लाकर बेचने वाले आरोपी शेख सलमान को गिरफ्तार किया है। पुलिस को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नया बस स्टैण्ड मुंगेली के पास नशीला दवाएं बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे
आरोपी के पास से जब्त नशीली दवाइयां।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी शेख सलमान की नशीली दवाइयां मिली है। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से दवाइयों से संबंधित कोई दस्तावेज भी नहीं मिला। आरोपी ने बताया वो नशीली दवाइयां मध्य प्रदेश से लेकर आता है, और जिले में बेचता है।