कोसीर मे स्थायी नायब तहसीलदार नियुक्त करने जिला कलेक्टर को पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने सौपा ज्ञापन
सारंगढ़ न्यूज़ । सारंगढ विलाईगढ जिले के सबसे बड़े ग्राम कोसीर मे लंबे अर्से की मांग से उपतहसील बन पाया है जिससे अंचल के लोगो मे काफी हद तक खुशी जाहिर की थी कि कम से कम कोसीर मे उप तहसील बन जाने से अंचल के लोगो को एक अच्छी सुविधा मिलेगी। छोटे मोटे कार्यो के लिए लम्बी दूरी तय नही करनी पडेगी मगर यहा की स्थिति तो अलग ही बया कर रही है।
अंचल के लोगो से चर्चा करने पर बताया कि हर छोटी – बड़ी कार्य चाहे वह जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर सीमांकन, नामांतरण, बटवारा नामा इत्यादि कार्यो के लिए आदेश निपटारा नही हो पा रहा है क्योंकि कोसीर उप तहससील कार्यालय मे अधिकारी स्थायी रूप से बैठ ही नही पा रहे है।
हर हफ्ते दो हफ्ते मे यहा से अधिकारियों को स्थानांतरित कर दीया जा रहा है। अभी की तो स्थिति साफ तौर पे बया कर रही है। पिछले और इस माह मे देखा जाए तो लगभग चार पांच अधिकारियों का लगातार स्थानांतरन हो गया अर्थात कोसीर उपतहसील मे स्थायी नायब तहसीलदार सही रूप से बैठ ही नही पा रहे है
जैसे कुछ दिन बैठे काम काज समझे वैसे उनका स्थानांतरण हो जा रहा है। जिसके कारण अंचल के लोगो को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। वही दिन प्रतिदिन अंचल के लोग अपनी विभिन्न कार्यो के लिए उपतहसील पहूच कर घंटो तक बैठे-बैठे केवल इन्तजार कर रहे है
और उसके पश्चात विवश होकर वापस लौट रहे है ऐसे स्थिति परिस्थिति को ध्यान मे रखकर स्थानीय सारंगढ पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने संज्ञान लेते हुए सारगढ जिला कलेक्टर को लिखित मे आवेदन सौप कर कोसीर उपतहसील मे स्थायी नायब तहसीलदार की नियुक्ति करने की आग्रह की है
ताकि अंचल के लोगो को एक अच्छी सुविधा मिल सके और उसने आवेदन के माध्यम से ये भी कहा है कि यदि हमारे उक्त विषय पर यदि ध्यान आकर्षित नही की जाती है तो हम अंचल के आम नागरिको व किसानो के साथ मिलकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर आफिस मे ताला जडने को बाध्य होगे, जिसकी जिम्मेदारी भी शासन – प्रशासन की होगी।
अत एव इस विशेष विषय पर ध्यान आकर्षित कर कोसीर उपतहसील मे स्थायी नायब तहसीलदार नियुक्त की जाए।