
उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन और चंद्रयान मिशन की प्रस्तुति ने दिलाई जीत
सारंगढ़ । खेलभांठा मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों में स्कूल शिक्षा विभाग की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कृषि विभाग को द्वितीय और पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
झांकी में साक्षरता और चंद्रयान मिशन का जीवंत प्रदर्शन
डीईओ एलपी पटेल के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग ने उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन और चंद्रयान मिशन को झांकी में जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। इस झांकी में साक्षरता को एक जन आंदोलन के रूप में रेखांकित करते हुए इसे मानव अधिकार के रूप में प्रस्तुत किया गया। झांकी में गृहकार्य करते हुए पठन-पाठन को जीवन शैली में आत्मसात करने की सुंदर प्रस्तुति की गई।
अद्वितीय प्रस्तुति की सराहना
शिक्षा विभाग की इस अद्वितीय झांकी को निर्णायक मंडल और उपस्थित दर्शकों ने सराहा। जिला नोडल और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुर्रे, रीतेश केशरवानी, श्रीमती तोषी और अन्य सहयोगियों ने उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन और चंद्रयान के उद्देश्यों को बेहतरीन तरीके से रेखांकित किया।
डीईओ एलपी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त होने पर झांकी से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की।