
17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती का ऐच्छिक अवकाश यथावत
सारंगढ़ बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय नवा रायपुर से शुक्रवार को नई अधिसूचना जारी हुई है, जिसमें ईद ए मिलाद (मिलाद उन नबी) हेतु सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित तारीख 17 सितम्बर 2024 मंगलवार को निरस्त करते हुए, अब सोमवार 16 सितंबर 2024 को ईद ए मिलाद (मिलाद उन नबी) हेतु सार्वजनिक और सामान्य अवकाश घोषित किया है। नई अधिसूचना में यह भी उल्लेख है कि 17 सितम्बर 2024 मंगलवार को अनंत चतुर्दशी और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेंगे।