सारंगढ़-बिलाईगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट पर चुनावी संग्राम: भाजपा के संजय भूषण पांडे को मिला दो प्रत्याशियों का समर्थन

कांग्रेस के अरुण मालाकार और भाजपा के संजय भूषण पांडे के बीच कड़ी टक्कर, मैदान में बचे 6 उम्मीदवार
सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सबसे चर्चित और हाई प्रोफाइल मानी जा रही क्षेत्र क्रमांक-9 की सीट पर चुनावी मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इस सीट पर कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन नाम वापसी के दौरान तेजराम सिदार और शिव प्रसाद चौहान ने अपना नाम वापस ले लिया है। खास बात यह है कि दोनों प्रत्याशियों ने भाजपा उम्मीदवार संजय भूषण पांडे को अपना समर्थन देने की घोषणा की है, जिससे भाजपा का पलड़ा भारी होता नजर आ रहा है।
कांग्रेस बनाम भाजपा: दो दिग्गजों के बीच सीधी टक्कर
इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के संजय भूषण पांडे और कांग्रेस के अरुण मालाकार के बीच है। संजय भूषण पांडे पूर्व में जनपद पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं और क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ और विकास कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, कांग्रेस के अरुण मालाकार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हैं और क्षेत्र में एक जुझारू नेता के रूप में पहचान रखते हैं।
अब भी मैदान में 6 प्रत्याशी, बदल सकते हैं समीकरण
नाम वापसी के बाद अब मैदान में 6 प्रत्याशी बचे हैं। हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह संख्या अभी और घट सकती है। चुनाव में अभी 16 दिन बाकी हैं, ऐसे में समीकरण कभी भी बदल सकते हैं। समर्थन वापसी और राजनीतिक गठजोड़ के बीच देखना दिलचस्प होगा कि आखिर जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और जीत का ताज किसके सिर सजेगा।