SPORTS

बेंगलुरु-राजस्थान के बीच 9 साल पहले भी खेला गया था एलिमिनेटर मैच, जानें किसकी हुई थी जीत

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 2015 में भी एलिमिनेटर हुआ था.

आईपीएल 2024 में आज यानी 22 मई, बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल की तरफ एक और कमद बढ़ाएगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. यह पहली बार नहीं है,

जब बेंगलुरु और राजस्थान के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 9 साल पहले यानी 2015 के आईपीएल में भी एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा चुका है. तो आइए जानते हैं उस मैच में कौन सी टीम विजेता बनी थी.

आईपीएल 2015 में खेले गए एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 71 रनों से जीत दर्ज की थी. बेंगलुरु को जीत दिलाने में एबी डिविलियर्स ने शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया था. इसके अलावा बॉलिंग में हर्षल पटेल, डेविड वीसे, श्रीनाथ अरविंद और युजवेंद्र चहल ने कमाल किया था.

ऐसा रहा था मैच का हाल

मैच में पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए एबी डिविलियर्स ने 38 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली थी. डिविलियर्स रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे. इसके अलावा मनदीप सिंह ने 34 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए थे. इस दौरान राजस्थान धवल कुलकर्णी ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट चटकाए थे.

19 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई थी राजस्थान

फिर 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 109 रनों पर ढेर हो गई थी. टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे अजिंक्य रहाणे ने 39 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 42 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी. वहीं टीम के कुल 6 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे.

आरसीबी के गेंदबाज़ों ने बरपाया था कहर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाज़ों ने शानदार बॉलिंग का मुज़ाहिरा पेश किया था. टीम के लिए हर्षल पटेल, डेविड वीसे, श्रीनाथ अरविंद और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके थे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 1 सफलता मिली थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button