
दूसरी पारी में टारगेट का पीछ करने उतरी इंग्लैण्ड की टीम ने तूफानी खेल दिखाया और महज 3.1 ओवरों में ही लक्ष्य को पार कर लिया। इंग्लैण्ड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया।
किंग्स्टन : टी-20 विश्वकप के 23 वें लीग मुकाबले में इंग्लैण्ड ने कमजोर टीम ओमान को बुरी तरह रौंद दिया। ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये इंग्लैण्ड के सामने 48 रनों का लक्ष्य रखा था। ओमान का सिर्फ एक बैटर ही दहाई का आंकड़ा छू पाया जबकि उनकी पूरी टीम 13.2 ओवर ही खेल पाई।
दूसरी पारी में टारगेट का पीछ करने उतरी इंग्लैण्ड की टीम ने तूफानी खेल दिखाया और महज 3.1 ओवरों में ही लक्ष्य को पार कर लिया। इंग्लैण्ड ने इस मैच को आठ विकेट से अपने नाम किया।
इंग्लैण्ड की तरफ से कप्तान जोस बटलर ने 8 गेंदों में 24 रन बनाये। वही इस जीत के साथ इंग्लैंड के वापसी की उम्मीद बढ़ गई हैं। अगर स्कॉटलैंड अपना बचा मैच हार जाता है और इंग्लैण्ड जीत जाता है तो वह दूसरे स्थान पर आ जाएगा।