CHHATTISGARHSARANGARH

हर बच्चा जीनियस प्रतिभा निखारने की जरूरत – मिश्रा

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ । एपीएस स्कूल में शनिवार को शिक्षिका मुस्कान देवांगन के मार्गदर्शन मे कई प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रथम वर्ग में कक्षा एलकेजी के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा अपने मन पसंद अविभावक, पालतू पशु, सैनिक, कार्टून इत्यादि का एक्टिंग के माध्यम से चरित्र चित्रण कराया गया।

एपीएस स्कूल की शिक्षिका मुस्कान ने बताया कि हमारे द्वारा शनिवार को “let’s find out activity” करवाई जायेगी जिसमे बच्चे अपने पसंदीदा परिवारिक सदस्य, अभिनेता,अभिनेत्री, क्रिकेटर, कार्टून करैक्टर , पशु, पक्षियों का रोल प्ले किये। इस क्रियाविधि से बच्चों मे ना सिर्फ पढ़ाई अपितु साथ ही साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने और निखारने मे मदद मिलेगी।प्रिंसिपल मिश्रा के अनुसार हर बच्चा खुद मे जीनियस है। जीनियस आइंस्टीन भी थे, पिकासो भी और मार्था ग्राहम भी तो, बस हमे बच्चों के प्रतिभा को ध्यान मे रखकर उन्हे आगे प्रेरित करने की आवश्यकता है, इसी बात को ध्यान मे रखकर हमारे एलकेजी के बच्चो को लेट्स फाइंड आउट एक्टिविटी कराई जाती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button